केजीएमयू: मंत्री जी कहे, तब लगा 50 हजार जुर्माना

0
647

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की न्यू ओपीडी में सफाई व्यवस्था देखने वाली एजेंसी पर 50 हजार रुपया लगा दिया गया है । यह कार्रवाई चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने सख्त निर्देश देने के बाद कर दी गयी है।
बताते चले कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को केजीएमयू की न्यू ओपीडी अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में न्यूरो ओपीडी में विभिन्न स्थानों पर गंदगी व्याप्त दिखी थी। बदहाल सफाई व्यवस्था पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया था कि सफाई व्यवस्था सम्भालने वाली एजेंसी के भुगतान में 50 हजार की कटौती कर ली जाए। इस निर्देश के बाद केजीएमयू प्रशासन ने सोमवार को एजेंसी को होने वाले भुगतान में कटौती संबंधित आदेश दे दिया।

Advertisement

केजीएमयू के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को चाक चौंबद रखने के लिए लगभग सात एजेंसियां काम कर रही हैं। यह विभिन्न वार्डों के साथ ही ओटी और ओपीडी तक सफाई व्यवस्था देखती हैं। अस्पताल के बाहरी हिस्से की सफाई के लिए अलग से ठेका दिया गया है। सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए पूरा सिस्टम बना हुआ है। इसके बाद भी सफाई व्यवस्था पर आरोप लगते रहते है। पिछले दिनों विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने केजीएमयू प्रशासन से शिकायत की थी कि वार्ड में संक्रमणरोधी पदार्थ का प्रयोग नहीं किया जाता है। सिर्फ पानी से पोछा लगाया जा रहा है। इससे संक्रमण दूर होने की बजाय फैल सकता है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसरकारी अस्पताल : निजी कम्पनी के कर्मी हटते ही मचा हंगामा
Next articleपोषण पखवाड़े की थीम होगी पुरुष सहभागिता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here