मां कर्मा देवी जयन्ती व सम्मान समारोह

0
3070

लखनऊ । माँ कर्मा देवी सेवा समिति व उत्तर प्रदेश साहू युवा महासभा के तत्वावधान में राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में शुक्रवार को माँ कर्मा देवी की 1001 वीं जयन्ती समारोह मनाया गया। वहीं साहू समाज की दशा-दिशा विषय पर परिचर्चा की गयी। उत्तर प्रदेश साहू युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा कि सीतापुर से भाजपा से राकेश राठौर व प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता अपना दल (एस) से विधायक निर्वाचित हुए है लेकिन उत्तर प्रदेश मंत्री मण्डल में तेली, साहू समाज को भागीदारी न देकर उपेक्षा की गयी। मां कर्मा बाई सेवा समिति के संरक्षक महेश चन्द्र साहू ने साहू समाज के प्रतिनिधियों से शैक्षिक स्तर में सुधार के लिए विशेष ध्यान देने तथा राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभाने का आहवान किया।

उन्होंने कहा कि जो समाज अपने इतिहास को नहीं जानता वह समाज में अपनी पहचान खो देता है। तेली साहू समाज के इतिहास का संकलन कर समाज को इसकी जानकारी दिये जाने की आवश्यकता है। जयन्ती समारोह में हरिओम साहू, लौटन राम निषाद, इं. श्रीकांत गुप्ता, अशोक कसौधन, नानकदीन भुर्जी, तुलसीराम साहू, साहू अक्षय भाई, आैर डा. डीपी गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किये।

Advertisement
Previous articleप्राणि उद्यान का निरीक्षण – मंत्री ने जाना बाघ के भोजन का हाल
Next articleचिनहट में प्रोफेसर के घर लाखों की डकैती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here