लखनऊ। माल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का मंगलवार प्रात: 8:35 बजे निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीएस बाजपेयी को एक फार्मासिस्ट आैर वरिष्ठ सहायक योगेन्द्र पाल बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। यही नहीं एनएमए परमानन्द मिश्रा भी अनुपस्थित पाये गये। यहां भी तीन कर्मचारियों के वेतन काटने अौर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। बाथरूम चोक मिला। सीवर लाइन का कार्य अधूरा है।
Advertisement
वेतन कटेगा, तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश
विद्युत वायरिंग की समस्या बताती गयी कि अक्सर खराब हो जाती है। संविदा कर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा है। एक वाहन के तीन टायर खराब हैं। दैनिक पंजीकरण में 45 मरीज देखे जा चुके थे आैर वार्षिक पंजीकरण 46518 हैं। सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली।