महिला दिवस पर मिडलैंड हॉस्पिटल लगाएगा निःशुल्क ओपीडी

0
703

लखनऊ – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 7 मार्च को मिडलैंड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा निःशुल्क मेडिकल ओपीडी सेवा दी जाएगी जिसमें अनुभवी डॉक्टरों का पैनल महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर निःशुल्क सेवाएं प्रदान करेगा।

Advertisement

मिडलैंड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. बी. पी. सिंह ने महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि, “सभी महिलाओं को मेरी सलाह है कि किसी भी स्वास्थ्य मुद्दे के लिए डॉक्टर से समय से परामर्श लें व नियमित जांच करवाएं। महिलाओं में हड्डी और जोड़ों की समस्या आदि का खतरा हमेशा बना रहता है।, इस निःशुल्क ओपीडी के माध्यम से हम महिलाओं में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के निवारण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

इस स्वास्थ्य शिविर के जरिये हम महिला स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने का प्रयास भी करेंगे और महिलाओं की चिकित्सकीय आवश्यकताओं को देखते हुए भविष्य में इस तरह के शिविरों का आयोजन हमारे द्वारा समय समय पर किया जाएगा।” यह निःशुल्क ओपीडी सेवा 7 मार्च को 4 बजे से 6 बजे तक प्रदान की जाएगी पंजीकरण के लिए संपर्क करें 0522-4042888।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleगोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के तीन डॉक्टर बहाल
Next articleसभी को मास्क पहनने की जरूरत नहीं: डॉ एके त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here