434 नर्स प्रमोशन के बाद सीनियर नर्सिंग ऑफ़िसर बने

0
425

लखनऊ। महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तर प्रदेश द्वारा 434 नर्सिंग आफिसर को पदोन्नति कर सीनियर नर्सिंग ऑफ़िसर बनाया गया ।
जिससे प्रदेशभर रिक्त लगभग 1000 पदों की संख्या कम होकर लगभग 600 हो जाएगी एवं जनहित में चिकित्सालयों में भर्ती मरीज़ों को इलाज में काफ़ी राहत मिलेगी ।
प्रदेश भर में कार्यरत नर्सिंग संवर्ग में बहुत ही ख़ुशी का माहौल व्याप्त है ।

Advertisement

महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि कल यानी कि 23 अप्रैल को राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधि मण्डल महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ रतन पाल सिंह सुमन से मिलकर निवेदन किया था कि पदोन्नति जल्द से जल्द कराए काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है लगभग 1000 पद रिक्त है सीनियर नर्सिंग ऑफ़िसर के ये आम जन से जुड़ा मामला है,जिससे चिकित्सालयों में भर्ती मरीज़ों को भी परेशानी होती है,उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द पदोन्नति और बाक़ी भी काम आपके संवर्ग के कराते हैं ।

राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश महानिदेशक डॉ रतन पाल सिंह सुमन को एवं निदेशक नर्सिंग,संयुक्त निदेशक नर्सिंग एवं पूरे नर्सिंग अनुभाग को बहुत बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता है ।

Previous articleपहलगाम में आंतकी हमले के विरोध में Kgmu डाक्टर्स ने निकाला शांति मार्च
Next articleसावधानी ना बरती, तो औषधियों के लिए घातक हो सकता है बढ़ता तापमान – फार्मेसिस्ट फेडरेशन अध्यक्ष सुनील यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here