मच्छर जनित स्थितियों के लिए 16 संस्थानों को नोटिस जारी

0
805
Photo Source: http://static.dnaindia.com/

लखनऊ। सघन वेक्टर जनित नियंणत्र रोग कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग व मलेरिया विभाग के संयुक्त अभियान के तहत बुधवार को सोलह संस्थानों को नोटिस जारी की गयी। इन संस्थानों के निरीक्षण के दौरान मच्छर जनित परिस्थितियां पायी गयी, जिन्हें समाप्त करने के लिए कहा गया है। वरना इनके विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान जिन विभागों को नोटिस जारी की गयी, इनमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिसर आैर केजीएमयू का लिम्ब सेन्टर भी शामिल हैं। इसी प्रकार इंदिरानगर प्रशिक्षण केन्द्र, डा. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय, गोमतीनगर में किसान भवन, पिकप बिल्डिंग, एसएचआई इंदिरानगर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, एसएचआई इंदिरानगर इंस्टीट्यूट फार हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, इंदिरानगर स्थित अर्बन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, इरम गल्र्स डिग्री कालेज, अधीक्षण अभियन्ता (ग्रामीण अभियंत्रण), खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय इंदिरानगर, अधिशासी अभियंता इंदिरानगर, विकास भवन (18 कार्यालय) इंदिरानगर आैर बिग बाजार इंदिरानगर को नोटिस जारी की गयी।

Advertisement
Previous articleचिकित्सा मित्र घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
Next articleनाला ब्लाक होने से यहां नहीं पहुंच पा रहे डाक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here