अलग आवाज ही उनकी पहचान
लखनऊ। पांच साल से संगीत सीख रहे लखनऊ के सलमान आस्कर एवार्डी संगीतकार एआर सलमान के साथ उनके बैंड सूफी रूट में जुगलबंदी रहे हैं आैर वह रहमान के साथ बालीवुड के अन्य संगीतकारों को अपनी गिरफ्त में ले रहे हैं। इसी का नतीजा है कि उनके गाये गीत से सजी फिल्म ‘376 डी” 9 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके दो गीत है। एक युगल आैर दूसरा एकल जो काफी पसंद किया जा रहा है।
चेन्नई में रहमान साहब के बैंड ग्रुप के साथ रहने वाले आजकल लखनऊ में हैं आैर हमने उनसे मुलाकात कर उनके भविष्य की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि रहमान साहब के बैंड ग्रुप सूफी रूट के साथ वह पूरी तरह जुड़ चुके हैं। बैंड के प्रमुख सदस्य होने के नाते वह जुगलबंदी खूब करते हैं आैर रहमान साहब को उनकी आवाज बहुत अच्छी लगती है। वह सपोर्ट भी खूब करते हैं। इसी का नतीजा है कि उनके बैंड के साथ दुनिया की सैर करने का मौका मिलेगा। अभी तो कोरोना के कारण विदेश आना-जाना रुक गया है लेकिन जैसे ही सफर शुरू होगा खूब मजा आयेगा।
कलाकार ने बताया कि उनके गाये गीतों से भरी फिल्म 9 अक्टूबर को आनलाइन प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही है। इसमें दो गीत ‘दिल्ली सड्डा मूड” आैर ‘तेरी चलया” हैं। फिल्म आज आैर भी प्रासंगिक हो गयी है क्योंकि मौजूदा समय में हाथरस कांड के बाद 376 को लेकर लोगों में उत्सुकता है। उन्होंने बताया कि अभी तो फिल्मों में सफर शुरू हुआ