बढ़ती ठंड में लखनऊ के स्कूलों का समय बदला

0
76

लखनऊ। प्रदेश में ठंड और कोहरा लगातार बढ़ने लगा है। लखनऊ और बाराबंकी में भी स्कूलों का समय बदला है। डीएम के निर्देश अव राजधानी में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल सुबह 9 बजे से संचालित होंगे।

Advertisement

यह आदेश सभी बोडों के स्कूलों पर लागू होगा। वहीं बाराबंकी में ठंड के कारण आठवीं तक के विद्यालयों का समय 10 से 3 तक कर दिया गया है।

दरअसल, लखनऊ में लगातार बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही थी। इसे लेकर अभिभावक लंबे समय से स्कूलों का समय बढ़ाने की मांग कर रहे थे। प्रशासन के इस निर्णय से अभिभावकों और छात्रों को बड़ी राहत मिली है। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालय इस आदेश का सख्ती से पालन करें। बाराबंकी में भी समय बदला है।

बरेली में अत्याधिक ठंड की वजह से जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल 20 दिसंबर तक बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता ने जिल में कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश के मुताबिक अत्याधिक ठंड और कोहरे के चलते जिले में संचालित आठवीं तक के सभी डिस्कूलों में 20 दिसंबर तक अवकाश रहेगा। वहीं सीतापुर, बदायूं और शाहजहांपुर के बाद अब राजधानी लखनऊ और बाराबंकी में भी स्कूलों का समय बदला है।

Previous articleUP के मेडिकल कॉलेजों में ICU से लेकर जांच तक की बढ़ेगी सुविधाएं
Next articleशैक्षिक संस्थानों में ड्रेस कोड में अनुशासनहीनता पर विहिप ने निदेशक मा. शिक्षा का घेराव कर ज्ञापन सौंपा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here