लखनऊ में होगी बबलू बैचलर्स फिल्म की शूटिंग

0
1112

आज लखनऊ के होटल क्लार्क अवध में बबलू बैचलर्स फिल्म की शूटिंग को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें बॉलीवुड अभिनेता शर्मन जोशी समेत फिल्म के निर्देशक, लेखक आदि मौजूद थे. बबलू बैचलर्स एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी शूटिंग लखनऊ में की जाएगी  । बबलू एक बहुत इज़्ज़तदार ज़मींदार का बेटा है, जिसने अपनी दुल्हन की तलाश के लिए बड़े बड़े ख्वाब सजाये है पर दुर्भाग्य से कोई भी लड़की बबलू को उसके उम्मीदों के अनुसार नहीं मिलती है और परेशान होकर वो किसी भी खूबसूरत लड़की  से शादी करने के लिए  तैयार हो जाता है ।

Advertisement

यह फिल्म एक ऐसे क्लाइमेक्स पर आकर रूकती है जहा बबलू के पास तीन लड़किया होती है जो उससे प्यार करती है। अब देखना यह है की  क्या बबलू अन्तः में थक हार कर शादी कर लेगा या कुंवारा ही रह जयेगा, यह इस फिल्म का इमोशनल क्लाइमेक्स सीन है।

इस फिल्म का निर्देशन किया है सुप्रसिद्ध बंगाली फिल्म निर्देशक अग्निदेव चटर्जी ने। इस  फिल्म में शर्मन जोशी, पूजा चोपड़ा, तेजश्री प्रधान  प्रमुख किरदार के रूप में नज़र आएँगे।इनके अलावा असरानी, मनोज जोशी, राजेश शर्मा, स्वीटी वैला, सुमित गुलाटी, आकाश दाभाडे, राजू खेर , लीना प्रभु, चारू रोहतगी, डॉली चावला, पुनीत वैश्य, बीमा भट्ट, नीरज खेतपाल और अन्य शामिल हैं। रफत फिल्म के बैनर के द्वारा निर्मित है,  इस फिल्म के निर्माता अजय राजवाणी है, जिसका संगीत जीत गांगुली ने दिया है। गीत लिखें हैं रश्मी वीरग ने और संतनु मुखर्जी  ने फिल्म को  संपादित किया,  स्टोरी, पटकथा और डाइलोग सौरभ पांडे द्वारा  लिखे गए हैं। यह फिल्म लखनऊ व मुंबई में फिल्मायी जाएगी और मई 2018 में रिलीज़ होगी।

Previous articleनई दवा से आसान होगा स्किन सिरोसिस का इलाज
Next articleफिर ईदी देने की तैयारी कर ली इस दंबग स्टार ने…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here