लखनऊ : 24 घंटे में तीन नये मरीजों में कोरोना की पुष्टि

0
142

लखनऊ। राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना की तीन नये मरीजों में पुष्टि की गयी है। किसी भी पीड़ित की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है। सभी होम आइसोलेशन में हैं। पिछले 12 दिन में किसी भी दिन 24 घंटे में तीन मरीज नहीं मिले थे। मरीजों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की चिंता बढ़ा दी है। सदर की वृद्धा (61), गोमती नगर विस्तार की युवती (22) और गोमती नगर विश्वास खंड निवासी महिला (49) में कोरोना की पुष्टि हुई है।

Advertisement

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार तीनों ही संक्रमितों की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है। इन सभी को सांस लेने में तकलीफ , खांसी-जुकाम आैर बुखार होने पर परिवारीजनों ने निजी केंद्रों पर जांच करवायी। जांच रिपोर्ट आने पर सभी में कोरोना के नये वैरिएंट जेएन-1 की पुष्टि हुई है। तीनों लोगों की हालत सामान्य है। किसी को कोई अधिक समस्या नहीं है। नियमित दवाएं चल रही हैं। इनके परिजनोंं में भी किसी को कोई समस्या नहीं है।

सीएमओ कार्यालय से सभी लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार 12 दिन में अब तक कोरोना के 11 मरीज मिल चुके हैं। वहीं कोरोना के नौ सक्रिय मामले हैं। सबसे पहले आशियाना इलाके में बुजुर्ग मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

वह उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा से लौटे थे। उसके बाद शारदा नगर, डालीगंज, त्रिवेणीनगर, गोमतीनगर में मरीज मिल चुके हैं।

Previous articleजून में गंभीर हीटवेव की चेतावनी
Next articleआयुष्मान योजना में अस्पतालों को फर्जी तरीके से 9.94 करोड़ रुपये का भुगतान, FIR दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here