लखनऊ।औषधि विभाग की बड़ी रेड में नकली दवाओं की 71 करोड़ की खेप पकड़े जाने के बावजूद हाईकोर्ट स्टे लेकर कार्रवाई से बच निकले आरोपी !
आगरा-लखनऊ बने हुए हैं नकली दवा सिंडिकेट का हॉटस्पॉट, ड्रग विभाग ढूंढता रह गया, व्यापारी, फरार !
ड्रग विभाग की काफी जांच पड़ताल के बाद डाली गयी 22 अगस्त की रेड पर पानी फिरा, HC से स्टे लेकर बच निकले विक्की-सुभाष कुमार !
STF-ड्रग विभाग की कार्रवाई पस्त, हाईकोर्ट से मिली ढाल ने बचा लिया दवा माफिया को.
फरार व्यापारियों को पकड़ने के दावे हवाई साबित, स्टे ऑर्डर के आगे बेबस विभाग.
लखनऊ के न्यू बाबा फार्मा, पार्वती ट्रेडर्स पर शिकंजा पड़ा ढीला, जांच पर उठे सवाल.
नकली दवा बाजार का खुलासा, लेकिन कार्रवाई कोर्ट स्टे में फंसी.
आगरा के कोतवाली दवा बाजार से उठी बड़ी साजिश, लेकिन सिस्टम ढीला पड़ा.
71 करोड़ की नकली दवा सीज, सिंडिकेट पर शिकंजा कसने से पहले ही ढीला.
HC से स्टे लेकर व्यापारियों ने पलटा केस, सवालों के घेरे में STF-ड्रग विभाग आ गया है।