लखनऊ : 21 आयुष डाक्टरों के पद, आवेदन आये हजार से ज्यादा

0
171

लखनऊ। सरकारी अस्पतालों में आयुष डॉक्टरों की भर्ती होना प्रस्तावित है। राजधानी में आयुष डॉक्टरों के इक्कीस पद का विज्ञापन निकाला गया था, इन पदों के लिए अब तक एक हजार आवेदन आ चुके हैं। एनएचएम के माध्यम से संविदा पर तैनात होने वाले इन आयुष डॉक्टरों का वॉक इन इंटरव्यू के जरिए चयन किया जाना है। राजधानी में आवेदन की अंतिम तारीख सात जनवरी है, जबकि सीतापुर व रायबरेली समेत आसपास जिलों में आयुष डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया हो चुकी है।

Advertisement

सरकारी अस्पतालों में आयुष डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया में लगातार देरी होती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने आयुष डॉक्टरों के वॉक इन इंटरव्यू (साक्षात्कार) के लिए सात जनवरी तक आवेदन करने वाले डॉक्टरों को एक फार्म भरकर सीएमओ कार्यालय में जमा कर रहे है। फार्म के साथ सभी शैक्षिक दस्तावेज भी लगाने होंगे। सभी दस्तावेज सही होने पर उन्हें साक्षात्कार के लिए दी जाने वाली तारीख को बुलाया जाएगा।

अब तक सीएमओ कार्यालय में लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में भरे जाने वाले इक्कीस पदों के सापेक्ष 1000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अभी साक्षात्कार की तारीख निर्धारित नहीं कर पाया है। साथ ही इतने अधिक आवेदन आ जाने से अब विभाग की चिंता भी बढ़ गयी है। अभी लगभग एक सप्ताह आवेदन करने के लिए और शेष है। इसके अलावा सीतापुर समेत दूसरे जिलों में जिला स्वास्थ्य समिति से अनुमोदन लेकर साक्षात्कार की प्रक्रिया दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में ही पूरी कर ली गई थी। कई जगह डॉक्टरों को तैनात भी किया जा चुका है।

Previous articleशांति से मनाये नववर्ष, हुड़दंग हुआ तो चलेगा डंडा
Next articleमहाकुम्भ में देश भर के मेडिकल संस्थानों का संगम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here