लूट की वारदातों से फिर थर्राई राजधानी

0
778
Photo Source: http://odishatime.com/

लखनऊ। पीजीआई इलाके में एक घण्टे के दौरान सिलसिलेवार हुई लूट की दो वारदातों से राजधानी एक बार फिर थर्रा गई। अलीगंज इलाके में निजी बैंक के सामने से दिनदहाड़े 10 लाख 20 हजार लूटने वालों का पुलिस सुराग तक नहीं लगा पाई थी कि सोमवार को पीजीआई इलाके में बाइक सवार बदमाश वृद्घ के हाथं से रुपयों से भरा बैग दिनदहाड़े छीनकर भाग निकले। पीडिघ्त स्टेट बैंक आफ इण्डिया की शाखा से 1 लाख रुपये निकालकर लौट रहा था, जबकि बैग में 5 हजार रुपये पहले से ही रखे थे। वारदात से महज एक घण्टे के भीतर ही बाइक सवार बदमाशों ने लूट की एक और वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। एटीएम से 25 हजार रुपये निकाल कर युवती पैसे गिन रही थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश युवती से नगदी छीनकर भाग निकले।

ताबड़तोड हुई लूट की वारदातों से पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। सूचना पाकर मौके पर आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह, एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी उत्तरी अनुराग वत्स, सीओ कैंट तनु उपाध्याय थाना प्रभारी अरुण कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी फु टेज चेक किये और कर्मचारियों व ग्राहकों से पूछताछ की। थाना प्रभारी अरूण कुमार के मुताबिक लखीमपुर में अभियोजन विभाग में तैनात रहे नंदलाल सेवानिवृत्त हो गए हैं। पीजीआई के 12बी-744 वृंदावन कॉलोनी में वह अपने मकान का निर्माण कार्य करवा रहे हैं। सोमवार सुबह तकरीबन 11 बजे नंदलाल तेलीबाग वृन्दावन कॉलोनी में स्थित एसबीआई की शाखा से लाख निकाले थे। पीडिघ्त ने रुपयों को काले बैग में रखा था।

Advertisement

बैंक से निकल कर नंदलाल कुछ दूर पर स्थित तेलीबाग चैराहे की तरफ  पहुंचे। वह जैसे ही कार से उतरे और बैग में पैसे लेकर टि बर वाले की तरफ  बढ़े तभी पीछे से बाइक सवार दो युवक आ गए। पीडिघ्त कुछ समझ पाता इसके पहले ही बाइक की पिछली सीट पर बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर उनके हाथ से बैग छिना लिया। विरोध करने पर बदमाश उन्हें धक्का दे दिया। पीडिघ्त चीखते हुए मदद की गुहार लगाने लगा, लेकिन शातिर बदमाश चंद सैकेंडों में बाइक से फर्राटा भरते हुए भाग निकले। पीडिघ्त ने बताया कि बैग में पहले से ही पांच हजार रुपये रखे थे। पीडिघ्त ने आनन-फानन में मामले की जानकारी 100 न बर डायल कर दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

चंद कदमों की दूरी पर है पुलिस और ट्रैफिक बूथ

बेखौफ बदमाशों जिस जगह लूट की वारदात को अंजाम दिया है, वहीं से चंद कदमों की दूरी पर तेलीबाग चौकी अन्तर्गत एक पुलिस और ट्रैफिक बूथ बना हुआ है। दोनों ही बूथों में पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं। मोटरसाइकिल सवार बदमाश दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले और पुलिस कर्मियों को हवा तक नहीं लगी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लूट की वारदात की सूचना होने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस मौके पर काफी देर बाद पहुंची थी।

कुछ ही देर पहले संभाला था थाने का चार्ज

बीती देर रात ही एसएसपी के चहेते रहे एसओ पीजीआई ब्रजेश राय पर आईजी की गाज गिरी थी। आईजी के निर्देश पर ब्रजेश राय का स्थानान्तरण आनन-फानन में उनका उन्नाव में कर दिया गया था। एसएसपी दीपक कुमार ने पीजीआई थाने की कमान अरूण कुमार राय को दिया था। सोमवार सुबह अरूण कुमार राय पीजीआई थाने का चार्ज ले रहे थे। इसी दौरान बैखौफ बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे डाला। सिलसिलेवार हुई लूट की वारदातों से अरूण कुमार के पसीने छूट गए।

फुटेज के जरिए की जा रही शिनाख्त 

एएसपी अनुराग वत्स ने बताया कि बदमाशों ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने कयास लगाते हुए बताया कि बदमाश पीड़ित की बैंक से ही रेकी कर रहे थे। पीड़ित के निकलते ही बदमाश उनका पीछा करने लगे थे। कार से उतरते ही बदमाशों ने पीड़ित को निशाना बनाया है। उन्होंने बताया कि बैंक व आस-इलाके घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

हार्डवेयर की दुकान पर करने जा रहे थे पेमेंट

पीड़ित ने बताया कि वह अपने मकान में निर्माण कार्य करवा रहे हैं। सोमवार को वह बैंक से पैसा निकलवाकर हार्डवेयर की दुकान पर पेमेंट करने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि बैग में पहले से ही पांच हजार रुपये रखे थे। इसके अलावा बैंक की पास बुक और चेक बुक व अन्य जरूरी कागजात थे।

Previous articleअवैध शराब का जखीरा बरामद, 3 गिरफ्तार
Next articleबेकाबू हो गये परिजन आैर डाक्टरों के साथ यह कर दिया….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here