लखनऊ। विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश सरकार ने मरीजों को बड़ा तोहफा दे दिया है। शासन ने सोमवार को लोहिया संस्थान में एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर के निर्माण की पहली किस्त जारी कर दी है। वर्तमान में सिर के ट्यूमर के इलाज के लिए परेशान मरीजों को लोहिया संस्थान में उच्च स्तरीय चिकित्सा मुहैया हो सकेगी।
लोहिया संस्थान में बनने वाला एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर का प्रस्ताव करीब तीन वर्षों से प्रस्तावित चल रहा था। लंबी प्रक्रिया के बाद आखिरकार शासन ने पहले चरण के निर्माण के लिए बजट जारी कर दिया गया। सेंटर निर्माण के लिए पहली किस्त करीब आठ करोड़ 56 लाख 59 हजार रुपये जारी कर दी गई हैं। बजट से चार मंजिला न्यू ब्लॉक में दो तल का और निर्माण किया जाएगा। कुल छह मंजिल का भवन होगा। जिसमें अत्याधुनिक उपकरणों के साथ मरीजों का इलाज किया जाएगा।
लोहिया संस्थान में न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. डीके सिंह ने बताया एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर में 200 बिस्तरों का होंगा। इस अत्याधुनिक सेंटर में न्यूरो सर्जरी व न्यूरोलॉजी विभाग का संचालित किया जाएगा। यहां पर 60 बिस्तरों का आईसीयू बनेगा, जिसमें 20 बिस्तर ट्रॉमा आईसीयू के मरीजों के लिए होंगे। इसके अलावा बच्चों के लिए पीडियाट्रिक न्यूरोसर्जरी व न्यूरोलॉजी में 20 बिस्तर होंगे। इसमें सिर के ट्यूमर व दूसरी सिर की बीमारी से जूझ रहे बच्चों को एक छत के नीचे उच्च स्तरीय इलाज मिल सकेगा। सेंटर में खास बात होगी कि 24 घंटे सीटी स्कैन जांच के लिए मशीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया अभी वर्तमान में न्यूरो सर्जरी विभाग में चार डॉक्टर हैं। इसमें एक डॉक्टर विदेश में प्रशिक्षण के लिए गए हैं। उनके आने पर मरीजों को और उच्च स्तरीय न्यूरो क्लीनिकल इलाज मिल सकेगा।
लोहिया संस्थान :हाईटेक इलाज के साथ रिसर्च भी होगा एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर में
Advertisement