लोहिया संस्थान पहुंचे युवक फर्जी नियुक्ति पत्र से नौकरी करने

0
804

लखनऊ। गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान कार्यालय कुछ युवक नियुक्ति पत्र लेकर वार्ड ब्वाय की नौकरी करने पहुंचे। यह सभी कार्यालय में ज्वाइनिंग कराने की मांग कर रहे थे। नियुक्ति पत्र पर लोहिया अस्पताल का पता दिया गया था आैर चिह्न लोंिहया स्थान का बना था। उनका दावा था कि नियुक्ति पत्र स्वास्थ्य भवन से भेजा गया है।

Advertisement

जांच में पता चला कि उन लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र है। जब तक वह लोग भागने की कोशिश करते तब तक पुलिस पहुंच चुकी थी आैर उन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस ने प्रारम्भिक पूछताछ में संस्थान के ही किसी बाबू या कर्मचारी की मिली भगत पता चली है। जांच की जा रही है, पुलिस का दावा है कि उनका नियुक्ति पत्र तो फर्जी है लेकिन किसी से रुपये नहीं लिये गये है। जब कि संस्थान में चर्चा है कि युवकों से भर्ती के लिए रुपये लिए गये है।

लोंिहया संस्थान कार्यालय में आज सुबह तीन चार युवक नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचे। उन्होंने मांग की कि वार्ड ब्वाय की नौकरी की ज्वाइंिनंग करा दी जाए। कार्यालय के लोगों ने उन युवको बैठकर नियुक्ति पत्र ले लिया गया। उसकी जांच पड़ताल की गयी तो पता चला कि नियुक्ति पत्र पूरी तरह से फर्जी था। लेटर में लोहिया अस्पताल की पता दिया गया था आैर चिह्न लोंिहया स्थान का बना था। वह लोग संविदा पर ज्वाइन करना चाहते थे। मामले को गंम्भीर होता देख पुलिस को सूचना दे गयी।

फर्जी नियुक्ति का भंडाफोड़ होता देख युवक भागने लगे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि संस्थान के ही किसी कर्मचारी की मिली भगत है क्योंकि संस्थान परिसर में ही युवकों नौकरी देने करने वाला युवक मिला था जो कि संस्थान में नौकरी करने का दावा किया था। युवकों का दावा है कि उनसे नौकरी के नाम पर रुपये भी लिए गये है।

Previous articleपार्किसन्स बीमारी में स्टेमसेल तथा जीनथेरेपी भी हो सकती है कारगर :शोध
Next articleप्रमुख अस्पतालों में ई-हास्पिटल बनाने का काम धीमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here