लोहिया संस्थान में शुरु हेमेटोलॉजी ओपीडी में बढ़ रही मरीजों की संख्या

0
729

लखनऊ। गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में हेमेटोलॉजी विभाग की अोपीडी शुरु होते ही मरीजों की संख्या लगातार उमड़ने लगी है। आस-पास जनपदों के अलावा अन्य राज्यों से भी मरीज यहां शुरु हुई ओपीडी में इलाज कराने के लिए आ रहे है। इस नये विभाग की नयी ओपीडी की जिम्मेदारी लोहिया संस्थान के निदेशक डा. ए के त्रिपाठी खुद सम्हाले है।

Advertisement

लोहिया संस्थान का निदेशक का पदभार ग्रहण करने के बाद डा. ए के त्रिपाठी ने नये विभाग हेमेटोलॉजी शुरू करने का निर्णय लिया। डा. त्रिपाठी खुद किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में हेमेटोलॉजी विभाग के प्रमुख होने के अलावा मरीजों को बेहतर व उच्चस्तरीय इलाज की सुविधा लाने के लिए पहचाने जाते है। केजीएमयू में विभिन्न प्रकार के रक्त विकार, ब्लड कैंसर, स्टेम सेल प्रत्यारोपण व हीमोफीलिया के इलाज की उच्चस्तरीय सुविधा मिल रही है। लोहिया संस्थान का निदेशक बनने के बाद उन्होंने हेमेटोलॉजी विभाग की ओपीडी शुरु करने का निर्णय लिया। शनिवार के दिन ओपीडी निर्धारित की गयी है। हेमेटोलॉजी विभाग की ओपीडी शुरु होते ही यहां मरीजों की संख्या बढ़ने लगी।

पहली ओपीडी में ही पचास से ज्यादा मरीज आ गये। यह वह मरीज थे जो कि सिर्फ विशेषज्ञ डा. एके त्रिपाठी से इलाज कराना चाहते थे। संस्थान में हेमेटोलॉजी विभाग की ओपीडी शुरु होने की बात जानकर अोपीड6ी में मरीजों 85 से ज्यादा हो गयी। अगली ओपीडी में मरीजों की संख्या ज्यादा होने की उम्मीद है। निदेशक डा. एके त्रिपाठी ने बताया कि ओपीडी में बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए मरीजों की स्थिति के अनुसार प्राथमिक इलाज तो कि या जा सकता है। उनके साथ एक अन्य डाक्टर को बैठाया जाता है। इसकी मदद से मरीजों का इलाज आैर बेहतर होता रहा है। उन्होंने बताया कि ब्लड कैंसर के मरीज व रक्त विकार के मरीजों की जांचे यहां की पैथालॉजी में मौजूद है। अगर मरीजों को ज्यादा दिक्कत है तो प्राथमिक उपचार करने के बाद केजीएमयू की हेमेटोलॉजी विभाग रेफर कर दिया जाता है। जहां पर मरीजों को भर्ती करके इलाज शुरु हो जाता है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबिना डाक्टर की सलाह किसी भी दवा का सेवन न करें
Next articleकेजीएमयू ने फिर जीता ऑल इंडिया इंटर मेडिकल क्रिकेट टूर्नामेंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here