लोहिया संस्थान में कैंसर मरीजों का संकटमोचन है सहायता समूह

0
816

लखनऊ। कैंसर मरीजों की दिक्कतों को निदान करने में गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का कैंसर सहायता समूह मददगार बनता जा रहा है। रेडियेशन आंकोलॉजी विभाग द्वारा संचालित यह कैंसर पीड़ित मरीजों को परामर्श देने के साथ ही इलाज कराने में सहायता करता है। रेडियेशन आंकोलॉजी विभाग के डा. मधुप रस्तोगी ने बताया कि प्रदेश में एक बड़ी आबादी कैंसर से पीड़ित है। ऐसे में कैंसर सहायता समूह मरीजों को जागरूकता, मदद व अन्य प्रकार की सहायता इलाज में भी देता है। यहां पर कैंसर पीड़ित मरीजों में मुख व गले के मुंह की स्वच्छता के बारे में बताते है। इसके साथ ही गर्दन व मुंह के व्यायाम की भी जानकारी दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि स्तन कैंसर के आपरेशन के बाद हाथों में आने सूजन के रोकथाम की जानकारी, सूजन आने पर पहने जाने पर दस्तानों के उपयोग का तरीका बताया जाता है। इसके अलावा स्तन की स्वंय जांच व स्तन कैंसर के लक्षण की जानकारी के लिए पुस्तके भी दी जाती है। उन्होंने बताया कि बहुत से मरीज कीमोथेरपी के दौरान बालों के लिए विग्स कीमो कैंप की सुविधाएं दी जाती है।

Advertisement

डा. रस्तोगी ने बताया कि विभिन्न एन जीओ द्वारा मरीजों को साप्तांिहक खाद्य पदार्थो के वितरण की सुविधा भी दी जा रही है। यहां की नोडल अधिकारी डा. रोहित खुराना ने बताया कि यहां पर मरीजों को खान- पान का डाइट चार्ट भी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि मरीजों का तनाव दूर करने के लिए कैंसर से जंग लड़ चुके है। उनसे बात चीत करा कर उनके मनोबल को उठाया जाता है। यही नहीं सभी को समय- समय पर कैंसर के लक्षण पचानने के लिए जागरूक किया जाता है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleफाइलेरिया को भगाने के दावे से फिर चलेगा अभियान
Next articleजापानी इंसेफेलाइटिस को लेकर स्वास्थ्यकर्मी देंगे दस्तक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here