लखनऊ। गोमती नगर के डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में कैंसर के मरीजों को रेडियोथेरेपी के लिए अब वेंटिग में नहीं रहना होगा। संस्थान में तीसरी लीनियर एक्सीलेटर मशीन को भी शुरू कर दिया गया है। आज ट्रायल के तौर पर कैंसर के एक मरीज की रेडियोथेरेपी की गई है। रेडिएशन आंकोलॉजी के प्रमुख डॉ. मधुप रस्तोगी का कहना है कि सोमवार से वेटिंग मरीजों को पहले बुलाने के साथ नए मरीजों की भी रेडियोथेरेपी नयी मशीन से शुरू कर दी जाएगी। नयी मशीन को देखने के लिए सचिव चिकित्सा शिक्षा मुकेश मेश्राम भी मौजूद थे। निदेशक डा. दीपक मालवीय उन्हें रेडियोथेरपी विभाग की उपब्धियों की जानकारी दी।
लोहिया संस्थान में रेडियोथेरेपी के लिए कैंसर के काफी संख्या में मरीजों आ रहे है। मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण तीन हफ्ते की वेंटिग हो गयी है। यह वेंटिग तब बनी हुई है कि जब संस्थान में दो लीनियर एक्सीलेटर मशीन लम्बे समय से चल रही हैं। संस्थान में लखनऊ के अलावा आस-पास जनपदों से प्रतिदिन आंकोलॉजी में लगभग तीन सौ से ज्यादा मरीज ओपीडी में इलाज के लिए आ रहे है, जांच के बाद करीब 70 मरीजों को रेडियोथेरेपी की जरूरत पड़ रही है, जबकि एक लीनियर मशीन से एक दिन में करीब तीस मरीजों को रेडियोथेरेपी हो पाती है। ऐसे में मरीजों की एक महीने तक की वेटिंग तक पहुंच जाती है।
विभाग प्रमुख व विशेषज्ञ डॉ. मधुप रस्तोगी ने बताया कि सोमवार से तीसरी लीनियर एक्सीलेटर को पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगी। आज एक मरीज की एक रेडियोथेरेपी से शुरूआत की गई है। प्राथमिकता के आधार पर अब तक जितने मरीजों को वेटिंग में रखा गया है, उनको सबसे पहले बुलाकर रेडियोथेरेपी की जाएगी। इसके बाद मरीजो की वेंटिग की संख्या लगातार कम होती जाएगी आैर मरीजों की वेटिंग कम होकर एक हफ्ता तक पहंुच जाएगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















