लखनऊ। गोमती नगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान मे नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ ने सोमवार को वेतन विसंगति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। दोपहर करीब दो बजे कार्यबहिष्कार करते हुए प्रशासनिक भवन में सामने नारेबाजी की। इस कारण भर्ती मरीजों का इलाज प्रभावित रहा।
लोहिया संस्थान में करीबन ढाई सौ नियमित कर्मचारी तैनात है। नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित शर्मा का कहा है कि लंबे समय से वेतन विसंगति का मामला अधर में चल रहा है। जिम्मेदार अधिकारी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इस बारे में शासन-प्रशासन को पत्र लिखा गया। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
पीजीआई को एम्स की तर्ज पर एक जुलाई वर्ष 2017 से वेतन और भत्ते प्रदान किया गया। करीब चार महीने पहले इसका आदेश भी जारी कर दिया गया, फिर भी लोहिया संस्थान इससे अलग कर दिया गया है, जबकि लोहिया संस्थान की सेवा शर्ते पीजीआई के समान है। इसके बावजूद कर्मचारियों को पीजीआई के समान वेतन भत्ते नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कैबिनेट में लोहिया संस्थान के कर्मचारियों के वेतन का मुद्दा रखा जाना है, इसमें भी एक जुलाई 2017 से वेतन और भत्ते नहीं देने की बात कही गई है। यदि सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो आंदोलन उग्र होता जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.