लखनऊ। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के विशेषज्ञ डाक्टरों ने शुक्रवार को 52 वां किडनी प्रत्यारोपण करने में सफलता दर्ज कर ली है। यह किडनी प्रत्यारोपण 42 वर्षीय युवक के कि या गया है। लोहिया संस्थान किडनी प्रत्यारोपण तेजी से करते हुए प्रदेश में एक नया मुकाम बनाने की तैयारी में जुट गया है। यहां पर किडनी प्रत्यारोपण के 51 मरीजों का करने के बाद आज 52 वां किडनी प्रत्यारोपण भी सफलता पूर्वक किया गया।
डाक्टरों के अनुसार 42 वर्षीय युवक कुछ महीने पहले ओपीडी में किडनी की दिक्कत को लेकर आया था। यहां पर जांच बाद किडनी खराब पायी गयी थी। डायलिसिस के बाद भी उसकी हालत में सुधार नही हो रहा था। उसके पारावारिक सदस्यो की जांच के बाद किडनी मानक के अनुसार मिलने पर आज सफ लता पूर्वक प्रत्यारोपित कर दी गयी। डाक्टरों के अनुसार दोनों की हालत में सुधार है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.