लोहिया में मरीज ने लगाई फांसी

0
792

लखनऊ । गोमती नगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में मंगलवार को एक मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे वहां पर हड़कंप मच गया । आनन-फानन में पहुंचे डॉक्टरों ने मरीज का चेकअप किया लेकिन तब तक मरीज की सांस थम चुकी थी । बताया जा रहा है कि मरीज महेश प्रताप सिंह ने लोहिया संस्थान के गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग की 5वीं मंजिल में वार्ड स्थित बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली।

घटना की सूचना पाते ही अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को जानकरी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। वहीं अगर पुलिस की मानें तो मृतक ने वार्ड के बाथरुम में चादर से फांसी लगाई है और साथ ही 5वीं मंजिल के बाथरूम का दरवाजा भी खुला हुआ था।मृतक मरीज खुर्रमनगर चांदगंज का रहने वाला बताया जा रहा है । बताते चलें लगभग 1 वर्ष पहले बाथरूम में खुले डक्ट मैं गिरकर एक की मौत हो गई थी। उस वक्त भी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे थे।

Advertisement

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleफार्मेसी को मिले प्रतिनिधित्व, सुरक्षित, प्रभावी औषधियां उपलब्ध होंगी – सुनील यादव
Next articleभत्ते की मांग को लेकर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में छात्रों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here