लोहिया संस्थान: …और बेहतर होगा इलाज,166 नये डाक्टरों की तैनाती

0
341

लखनऊ। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में अब मरीजों को इलाज व परामर्श के लिए डाक्टरों का ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। संस्थान को 166 डॉक्टर तैनात होने जा रहे हैं। बुधवार को डॉक्टरों की भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अब डॉक्टरों की ज्वाइनिंग का क्रम शुरू होगा आैर जल्दी ही विभागों में तैनात हो जाएगी।

Advertisement

लोहिया संस्थान की ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 3540 से ज्यादा मरीज पहुंचते हैं। यहां पर 1000 से अधिक बिस्तर हैं। एमबीबीएस, एमएस, एमडी, डीएम व एमसीएच का अध्ययन भी हो रहा है। संस्थान में मानकों को देखा जाए तो चिकित्सक शिक्षक डॉक्टरों की कमी के कारण पढ़ने वाले बच्चें परेशान हो जाते है। पिछले वर्ष चिकित्सक शिक्षक भर्ती के लिए 320 पदों का विज्ञापन जारी किया गया था। लगभग दो महीने से डॉक्टरों के साक्षात्कार की प्रक्रिया चल रही थी। अब नियमित पदों पर तैनाती होने स्टडी व क्लीनिकल वर्क बेहतर होगा।

संस्थान में मानसिक, त्वचा, नेत्र, इंडोक्राइन सर्जरी, मेडिकल आंकोलॉजी, गेस्ट्रो मेडिसिन, डेंटल, क्लीनिक हिमैटोलॉजी समेत अन्य विभाग संविदा डॉक्टरों के सहारे संचालित हो रहे थे। इस से इलाज व शिक्षण कार्य प्रभावित था।

Previous articleहर जिले में बनाएंगे 100 बेडेड आयुष वेलनेस सेंटर : सीएम योगी
Next articleLDA नहीं बढ़ाएगा सम्पत्तियों का सेक्टर रेट !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here