लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की इमरजेंसी में जल्द ही 60 बिस्तर बढ़ने जा रहे है। इसके लिए वार्ड बनकर तैयार हो गया है। ऑक्सीजन पाइप लाइन, एयर कंडीशन सहित अन्य तकनीकी सुविधाएं भी लगभग अंतिम दौर में है। इमरजेंसी में इलाज के लिए पैरामेडिकल व नर्सिंग स्टाफ की कमी भी जल्द ही पूरी होगी।
बताते चले कि वर्तमान में इमरजेंसी में लगभग 56 बिस्तर हैं। मरीजों की लगातार वेंटिग बनी रहती है। नतीजतन मरीज दूसरे अस्पतालों में इलाज के लिए रेफर कर दिये जाते है या वह खुद ही चले जाते हैं। 60 बिस्तर बढ़ने के बाद इमरजेंसी में लगभग 116 बिस्तर होंगे। अगर देखा जाए तो ओल्ड महिला इमरजेंसी में 30 बिस्तर तैयार हैं। यहां ज्यादातर बिस्तर पर वेंटिलेटर की सुविधा मौजूद होगी, ताकि गंभीर मरीजों को उच्चस्तरीय इलाज दिया जा सके।
अभी इमरजेंसी में पांच वेंटिलेटर बिस्तर है, जो कि फुल रहते है। इसके अलावा इमरजेंसी के समीप 30 बिस्तरों की इमरजेंसी यूनिट तैयार की जा रही है। 431 नियमित पद पर नर्सों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जो कि कुछ ही दिनों में पूरी हो जाएगी। दूसरे संवर्ग के कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखा जाएगा। संभावना है कि अप्रैल से बढ़े बिस्तरों पर मरीजों की भर्ती शुरू कर दी जाएगी।