लखनऊ। लोहिया संस्थान में विष (जहर) का इलाज व जानकारी लेने के लिए मरीज व तीमारदारों को जानकारी प्राप्त करने के लिए विशेष सुविधा शुरू की गयी है। मरीज व तीमारदारों को बेहतर इलाज के साथ सटीक भी मिल सकेगी। इसके अलावा अनहोनी की दशा में हेल्प लाइन नम्बर पर भी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।
शुक्रवार को विष संबंधी इलाज और जानकारी के लिए समर्पित विष सूचना केंद्र का उद्घाटन संस्थान निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने किया। निदेशक ने बताया कि यह केंद्र में अलग अलग प्रकार के जहर का इलाज किया जाएगा, जिनमें जहरीले पौधों से होनी वाली दिक्कतों का इलाज होगा। कीटनाशक पीने, मेडिसिन, ड्रग्स, सांप के काटने और रासायनिक संपर्क के केस में फोन पर हेल्प देने के साथ ही इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को भी देखेगा। यह पहल फॉरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी विभाग, इमरजेंसी मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स, कम्युनिटी मेडिसिन, फार्माकोलॉजी और हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन विभागों के सहयोग से की गई है। फोन से सहायता के लिए 0522-6692000 पर संपर्क करना होगा।












