लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कुछ कम्पनियों का भुगतान न दिये जाने पर दर्जनों कर्मचारियों को पांच महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। ऐसे में कर्मचारियों का कहना है कि उनका परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। काम कराने वाली एंजेसियों का कहना है कि जब उनका भुगतान हो जाएगा, तब वेतन मिल सकेगा।
जनरेटर विद्युत सेवा के लिए अनुबंधित फर्म हाई टेक फायर सेफ्टी, राजीव इंटर प्राइजेज, यूनिटी इंटरप्राइजेज ,बीआर इलेक्ट्रिकल आदि कंपनी का पिछले पिछले 5 महीने से निदेशक द्वारा फाइल पर साइन ना किए जाने से इन एजेंसियों के अंतर्गत कार्यरत 30 से अधिक कर्मचारियों को पिछले पांच महीने से वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है, जिस वजह से कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। क्योंकि दस से 12000 पर काम करने वाले कर्मचारियों का परिवार चलाने में दुश्वार हो रही है। कमरे का किराया बच्चों का फीस जैसे तमाम समस्याओं से ग्रसित हो गए हैं।
सभी कर्मचारियों ने संबंधित फर्म से मामले में बात किया, तो बताया गया कि वेतन भुगतान निदेशक द्वारा बिल का भुगतान न किए जाने के कारण रोका गया है। अगर संस्थान पैसा नहीं देगा तो कंपनी कहां से पैसा देगी। जब संस्थान प्रशासन भुगतान करेगा, तभी कर्मचारियों का वेतन भुगतान होगा। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन भुगतान समय से हो ऐसा लोहिया संस्थान प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। सेवायोजन के माध्यम से भी यह नियम है कि कर्मचारियों का वेतन भुगतान सात तारीख तक हो जाए लेकिन गैर जिम्मेदाराना हरकत से पिछले पांच महीने से कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है ।