लखनऊ। गोमतीनगर स्थित डा. मनोहर लोहिया संयुक्त अस्पताल में बृहस्पतिवार से वेंटिलेटर यूनिट में मरीजों की भर्ती शुरु होने की संभावना है। दो दिन पहले सेंट्रल एसी लगाने के कार्य से एचडीयू आैर वेंटीलेटर यूनिट में मरीजों की भर्ती बंद की गयी थी। बीती रात छह बिस्तरों की एचडीयू को विसंक्रमित करने के बाद मरीजों की भर्ती शुरू कर दी गयी थी।
बताते चले कि अस्पताल में 13 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से सेंट्रल एसी लगाने का काम चल रहा है। इस कारण वेंटिलेटर और हाई डिपेन्डेंसिव यूनिट (एचडीयू) में मरीजों की भर्ती बंद थी।
मंगलवार को एचडीयू के सभी छह बेड पर मरीजों की भर्ती तो चालू कर दी गई थी। वेंटिलेटर यूनिट में एसी लगाने का काम चल रहा था। बुधवार को काम पूरा हो गया है। शाम को यूनिट में वेंटिलेटर बेड आदि लगा दिए गए। इसके बाद यूनिट को विसंक्रमित करने का काम चालू कर दिया गया। अस्पताल में 450 बेड हैं। रोजाना दो से तीन मरीजों को वेंटिलेट के लिए रेफर किया जा रहा है। यूनिट चालू होने पर मरीजों को राहत मिलेगी। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. एमएल भार्गव ने बताया कि एचडीयू में मरीजों की भर्ती चालू कर दी गई है। वेंटिलेटर यूनिट में सेंट्रल एसी लगाने का काम पूरा हो गया है। शाम को यूनिट का विसंक्रमित करने की प्रक्रिया पूरी कर दी गई। बृहस्पतिवार से यूनिट में मरीजों की भर्ती की जाएगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.