लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रविवार को मॉक ड्रिल के दौरान प्राइवेट वार्ड के कमरों में तेजी से पानी पहुंचने से अफरा-तफरी मच गयी। इसके कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हुआ यूं कि वार्ड में सीढ़ियों के पास लगा फायर फाइटिंग के पाइप का लॉक अचानक खुलने से तेजी पानी वार्ड में भर गया, पानी लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद पानी निकला जा सका।
दोपहर करीब दो बजे मॉक ड्रिल शुरू हुई। प्राइवेट वार्ड के पास फायर फाइटिंग के पाइप में लगा लॉक अचानक खुल गया। इसकी वजह से भारी वार्ड के भीतर भरने लगा। पानी काफी रफ्तार में निकल रहा था। पानी की स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आस-पास के टाइल्स तक निकल कर बह गयी। इस वजह से प्राइवेट वार्ड में पानी भरने लगे। पानी भरता देख तीमारदार बाहर आए तो देखा गैलरी लबालब भरी हुई थी। तीमारदारों ने जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की। इसके बाद मोटर बंद की गयी आैर पानी निकला गया। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमएल भार्गव का कहना है कि मॉक ड्रिल के दौरान पानी की रफ्तार जांची जा रही थी। किसी मरीज को असुविधा नहीं हुई।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.