लखनऊ। डा. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय में बुधवार को टेक्नीशियनों की कड़ी मेहतन के बाद एमआरआई जांच शुरू हो पायी, लेकिन तीन मरीजों की जांच के बाद मशीन गर्म हो गयी। कुछ देर जांच रोकी गयी, फिर चालू की गयी। ऐसी स्थिति में कई मरीजों की जांच नहीं हो पायी। उन्हें कल जांच के बुलाया गया। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. एमएल भार्गव ने बताया कि कल मशीन में गड़बड़ी के कारण जांच कराने वालों की संख्या अधिक थी, इसलिए मरीज की हालत को ध्यान में रखते हुए गंभीर मरीजों को प्राथमिकता दी गयी।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को मशीन में आयी खराब के कारण कई मरीजों की जांच नहीं हो पायी। सूत्र बताते हैं कि मशीन काफी पुरानी हो चुकी है। मुश्किल से इसके पार्ट मिलते हैं। एक माह पहले जब मशीन बिगड़ी तो दिल्ली से पार्ट मंगवाए गए। ऐसी हालत में कई दिन तक मरीजों की जांच नहीं हो पायी। नयी जांच मशीन लगाने की जरूरत है।