लॉकडाउन में जो सीखा, 78 वर्षो में नही सीखा :अमिताभ

0
703

न्यूज। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान जितना सीखा है वह 78 वर्षो में नहीं सीख पाये। अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये पांच दशक से अधिक का समय हो गया है। लॉकडाउन के बाद भी वह व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पॉपुलर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ प्रोमो वीडियोज शूट किए। अमिताभ के लिये लॉकडाउन फेज किसी सीख से कम नहीं रहा।

Advertisement

अमिताभ ने ट््िवटर पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे किसी सोच में नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ,”इस लॉकडाउन के काल में जितना मैंने सीखा, समझा, और जाना ,उतना मैं अपने 78 वर्षों के जीवन काल में न सीख सका, न समझ सका और न ही जान सका। इस सच्चाई को व्यक्त करना , इसी सीख, समझ और जानने का परिणाम है।

Previous articleकोरोना की 30 मिनट में जांच के लिए रैपिड टेस्ट किट बनाने का दावा
Next article14 में कोरोना संक्रमण, फूलबाग में एक मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here