लॉक डाउन के बाद भी फीवर क्लीनिक पहुंचे एक हजार

0
658

लखनऊ। राजधानी के सरकारी अस्पतालों लॉक डाउन के बीच सोमवार को मरीज पहुंचते रहे। इन मरीजों का अस्पतालों में बनायी गयी फीवर क्लीनिक में इलाज किया गया। इनका मैनुअल पर्चा बनाकर निशुल्क दवा व परामर्श दिया गया। इसके अलावा इमरजेंसी में पहुंचे गंभीर मरीजों को भर्ती किया गया। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि 31 मार्च तक इसी तरह से इमरजेंसी और फीवर क्लीनिक में ही मरीजों को इलाज दिया जाएगा।

Advertisement

सिविल, लोकबंधु राजनारायण, बलरामपुर, बीआरडी महानगर, झलकारी बाई, अवंतीबाई, रानी लक्ष्मीबाई समेत अन्य अस्पतालों में करीब 1000 से अधिक मरीजों का इलाज हुआ। इसमें ज्यादातर मरीज खांसी, जुकाम, वायरल आदि समस्या से पीड़ित मिले। अस्पतालों में पहुंचे मरीजों के पर्चे ऑनलाइन न बनाकर मैनुअल ही बनाये जा रहे थे। फीवर क्लीनिक में एक ही जगह पर्चा, डॉक्टर परामर्श और दवा वितरण का काम हुआ।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleइमरजेंसी में ब्लड जांच होना नामुमकिन
Next articleसुबह 8 से दो बजे तक घर से ही ले परामर्श, फोन पर रहेंगे डाक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here