लिम्ब सेंटर में 28 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल

0
594

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिम्ब सेंटर में 28 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी। रात भर बिजली संकट से वार्डो में मरीज व तीमारदार बेहाल रहे। सुबह ओपीडी शुरु होने के पहले लिफ्ट न चलने से मरीज परेशान हो गये तो जांच उपकरण न चल पाने से मरीजों की वेंटिग बढ़ती गयी। करीब ग्यारह बजे के आस- पास बिजली आपूर्ति बहाल होने पर ही ओपीडी चल पायी।

Advertisement

लिम्ब सेंटर में रविवार की सुबह सात बजे से बिजली के पैनल में खराबी आ जाने से दिन भर बिजली संकट से लिम्ब सेंटर के तीनों विभाग में भर्ती मरीज परेशान हो गये थे। वार्डो में एसी नही चल पा रही थी तो पंखे भी ठीक से नहीं चल पा रहे थे। लिफ्ट बंद हो गयी थी। ऐसे में चौथी मंजिल तक मरीजों व तीमारदारों को रैम्प व सीढ़ी से जाना तीमारदारों के पसीने छुड़ा रहा था। शाम तक बिजली न आने से पानी की संकट भी बन गया था। मरीजों के पानी भरकर बाहर से लाना पड़ रहा था। रात होने तक बिजली ठीक नहीं हो पायी तो तीमारदारों ने हंगामा मचा दिया। दिन भर को भी जिम्मेदार अधिकारी के नहीं पहुंचने रात को हंगामे के बाद अधिकारियों ने एक दूसरे देना शुरू किया।

रात दस बजे के बाद बिजली ठीक न होने के कारण बिजली कर्मचारी लौट गये थे लेकिन इलेक्ट्रिकल विभाग के जिम्मेदार अपने अधिकारियों को पूरी टीम काम में लगी होना के दावा कर रहे थे। गर्मी में किसी तरह मरीजों व तीमारदारों ने रात को काटा। सुबह भी ओपीडी शुरु होने के कारण वरिष्ठ डाक्टरों का आना शुरु हो गया, लेकिन लिफ्ट न चलने के कारण सभी को पैदल ही विभागों में जाना पड़ रहा था। इसके अलावा ओपीडी के पर्चे का पंजीकरण करने के लिए लाइट का आना जाना लगा रहा। ओपीडी में आये मरीजों की जांच के लिए एक्सरे, अल्ट्रासाउंड आदि उपकरण नहीं चल पाने के कारण मरीजों की जांच के लिए वेंटिग बढ़ती गयी।

बताया जाता है कि लिम्ब सेंटर का बिजली कर्मचारी भी कल बिजली जाने के बाद ड¬ूटी पर नहीं मिला था। इसलिए केजीएमयू के अन्य बिजली कर्मचारियों को ठीक करने के लिए बुलाया गया। सुबह दस बजकर 45 मिनट पर बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। इस बारे में चिकित्सा अधीक्षक लिम्ब सेंटर डा. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि बिजली संकट को ठीक करने के लिए रात से कोशिश शुरू हो गयी थी। पैनल को ठीक करने के बाद केबल में गड़बड़ी मिली, जिसे सुबह ठीक कर दिया गया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसंचारी रोगों में इलाज से अधिक बचाव का महत्व :योगी
Next articleजेई और अन्य संचारी रोगों से होने वाली मौतों में 65 फीसदी गिरावट : सीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here