LDA नहीं बढ़ाएगा सम्पत्तियों का सेक्टर रेट !

0
159

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण अपनी सम्पत्तियों का सेक्टर रेट नहीं बढ़ाएगा। इससे डीएम सर्किल रेट में प्रस्तावित बढ़ोत्तरी का असर प्राधिकरण की उन सम्पत्तियों की कीमत पर नहीं पड़ेगा, जिनमें प्राधिकरण आरक्षित सेक्टर रेट के मुताबिक मूल्यांकन करता है। इसी तरह प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में निर्मित अपार्टमेंट्स की कीमतें भी नहीं बढ़ेंगी, क्योंकि प्राधिकरण बोर्ड के निर्णय के अनुसार फ्लैटों की दरें पहले से ही एक वर्ष तक के लिए फ्रीज की गयी हैं।

Advertisement

लखनऊ जिला प्रशासन द्वारा वर्ष 2015 के बाद अब डीएम सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव तैयार कराया गया है। जिसके लागू होने से शहर की कई कालोनियों में सम्पत्ति के मूल्य में वृद्धि होगी। लेकिन, प्राधिकरण की नव सृजित अनंत नगर आवासीय योजना के भूखण्डों की कीमत पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा।

प्राधिकरण उक्त योजना में अपने पूर्व निर्धारित सेक्टर रेट के अनुसार ही सम्पत्ति का आवंटन करेगा। इसके अलावा प्राधिकरण बोर्ड द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार ‘पहले आओ-पहले पाओ’ योजना के अंतर्गत विक्रय किये जा रहे फ्लैटों की कीमतों को एक वर्ष के लिए फ्रीज किया गया है। ऐसे में डीएम सर्किल रेट में बढ़ोत्ती होने के बाद भी प्राधिकरण द्वारा उक्त फ्लैटों की कीमतें नहीं बढ़ायी जाएंगी।

Previous articleलोहिया संस्थान: …और बेहतर होगा इलाज,166 नये डाक्टरों की तैनाती
Next articleUP में बनेगा आउटसोर्स सेवा निगम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here