कुपोषण से निपटने के लिये जन सहभागिता जरूरी : योगी

0
709

लखनऊ। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि कुपोषण से लड़ने में आम लोगों की भागीदारी बेहद आवश्यक है। योगी ने ‘ राष्ट्रीय पोषण माह’ अभियान की शुरुआत करने के बाद कहा कि अगर देश के बच्चे ही कमजोर होंगे तो देश कभी मजबूत नहीं बन पायेगा। कुपोषण से लड़ने के लिये आम लोगों की भागीदारी बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि जन भागीदारी आैर संयुक्त प्रयास ों की वजह से उत्तर प्रदेश में संक्रामक रोगों की दर में गिरावट आयी है। इस साल प्रदेश में डेंगू, कालाजार, चिकुनगुनिया आैर फाइलेरिया जैसे रोगों का प्रकोप नहीं फैला।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात को ध्यान रखना होगा कि इस एक महीने के राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के फायदे से एक भी बच्चा छूट न जाए। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले तक पूर्वांचल में इंसेफ्लाइटिस की वजह से बड़ी संख्या में बच्चों की मौत होती थी। मगर स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य महकमों के संयुक्त प्रयासों से पिछले दो वर्षों के दौरान हमने इस बीमारी को रोकने में कामयाबी हासिल की है। इसमें जन जागरूकता आैर भागीदारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।
महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्वाति सिंह ने इस मौके पर कहा कि ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ अभियान का मकसद प्रदेश से कुपोषण को जड़ से खत्म करना है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous article‘दस सप्ताह, दस बजे दस मिनट’ का अभियान डेंगू के खिलाफ
Next articleजागरूक किया नेत्रदान करने के लिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here