KGMU : कुलपति तैनाती तक PGI निदेशक प्रो. आरके धीमान कार्यवाहक

0
922

लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो .आर के धीमान को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया गया है। कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रो .धीमान को अगले तीन माह अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति तक अथवा अगले आदेश तक नियुक्त किया है।

Advertisement

ज्ञात हो अब तक केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट का कार्यकाल बीती 14 अप्रैल को समाप्त हो गया था, उसके पश्चात राज्यपाल द्वारा उनको 3 महीने की का सेवा विस्तार दिया गया था, जिसकी अवधि पूरी होने पर भी नियमित कुलपति की नियुक्ति ना होने के बाद प्रो धीमान को यह चार्ज कार्यवाहक कुलपति के रूप में दिया गया है।

यहां पर बताते चलें कि नियमित कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए पिछले दिनों कुलपति के पद का दावा करने वाले उम्मीदवारों के इंटरव्यू भी हुए थे ,लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। कुलपति की नियुक्ति के लिए पुनः आवेदन मांगे गए।

Previous articleकटे हाथ को सर्जरी से जोड़ दी बच्चे को नई जिंदगी
Next article4 रेजिडेंट डॉक्टर और अन्य कर्मी रेडियोडायग्नोसिस विभाग में कोरोना संक्रमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here