लखनऊ। चिकित्सा क्षेत्र का सर्वोत्तम एवं प्रतिष्ठित डा. बीसी रॉय पुरस्कार से किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविकांत एवं चिकित्सा विश्वविद्यालय के दंत संकाय के अर्थोडॉन्टिक्स विभाग कपे आचार्य एवं विभागाध्यक्ष प्रो. प्रदीप टण्डन को मिलेगा। भारत संघ के महामहिम राष्ट्रपति 28 मार्च अपराह्न 1 बजे नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में यह पुरस्कार देंगे। यह पुरस्कार चिकित्सा क्षेत्र की विभिन्न शाखाओं में नई-नई विशिष्टताओं के विकास में योगदान के लिए दिया जाता है।
Advertisement