लखनऊ। कृष्णानगर क्षेत्र में बदमाशों ने एक कारेाबारी से पांच लाख रुपये लूट लिये। दिनदहाड़े पांच लाख की लूट के बाद हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की तलाश की जा रही है। दूसरी ओर हजरगंज क्षेत्र में बैंक से रुपये निकालकर जा रहे एक रियल स्टेट कारोबारी से 1 लाख 50 हजार रुपये लूट लिये।
सरोजनीनगर के आनंद विहार जिंदनखेड़ा निवासी अमित अग्रवाल स्क्रेप कारोबारी हैं। अमित दोपहर करीब 2.30 बजे दामाद दीपक संग बाइक से बाराबिरवा स्थित आईसीआईसीआई बैंक गए थे, जहां से वह 5 लाख रुपए निकाले और काले रंग के बैग में रख दिया। अमित बैंक से बाहर निकलने के बाद खुद बाइक चलाने लगे, जबकि नोटों भरा बैग दामाद को दिया। ये लोग जैसे ही चैराहे पर पहुंचे, तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों झपट्टा मारकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। बैग में 2 हजार की दो व 5 सौ की इतनी की गड्डियां थीं।
पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बदमाशों का सुराग लगाने में आसफल रही। वहीं सुबह करीब 11.30 बजे डीएम आवास के सामने बाइक सवार बदमाशों ने कोतवाली से 300 मीटर की दूरी पर रियल एस्टेट कारोबारी अजय से 1 लाख 50 हजार रुपए लूट लिए। वह आईडीबीआई से रकम निकालकर कर्मचारियों को वेतन देने के लिए ले जा रहे थे। छीना-झपट्टी में उनका मोबाइल गिरकर टूट गया। पुलिस को सूचना दी लेकिन वो मौके पर नहीं गयी।