न्यूज। दिल्ली हवाई अड्डे ने विदेश आने वाले ऐसे यात्रियों के लिये टर्मिनल तीन के बहुस्तरीय पार्किंग एरिया में कोविड-19 जांच सुविधा का प्रबंध रखा है, जिन्हें घरेलू उड़ानों से कहीं आैर जाना है। हवाई अड्डे के संचालक डीएआईएल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह सुविधा कुछ ही दिन बाद शुरू हो जाएगी। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने कोविड-19 नमूनों की जांच के लिये दिल्ली सरकार से जुड़े जेनेस्ट्रिंग्स डायग्नॉस्टिक सेंटर के साथ मिलकर इस सुविधा का प्रबंध किया है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत में उतरने के बाद घरेलू उड़ाने लेने वाले यात्रियों के पास हवाई अड्डे पर प्रवेश करने के बाद कोविड-19 जांच कराने का विकल्प होगा।
अगर आरटी-पीसीआर जांच नेगेटिव है तो यात्री संपर्क घरेलू उड़ान से अपने गंतव्य रवाना हो सकता है आैर उसे पृथकवास की जरूरत नही होगी ।