जान लीजिए , अगले महीने से बदल रहा है LPG होम डिलीवरी सिस्टम

0
928

 

Advertisement

 

न्यूज। अगर आप एलपीजी गैस सिलेंडर यूज करते हैं तो जान लीजिए अगले महीने से होम डिलीवरी का सिस्टम बदलने जा रहा है। यह परिवर्तन चोरी रोकने और सही ग्राहक की पहचान के लिए तेल कंपनियां एक नवंबर से कर रही है। यह सिस्टम सिर्फ डोमेस्टिक सिलेंडर पर ही लागू होगा, कमर्शियल सिलेंडर पर नही होगा। इस नए सिस्टम को डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड (DAC) नाम दिया गया है। नए सिस्टम में बिना ओटीपी के एलपीजी सिलेंडर आने वाले दिनों में नहीं मिल सकेगा।

अब सिर्फ फोन पर एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग करा लेने से होम डिलीवरी नहीं होगी। बुकिंग कराने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा। जब गैस घर पहुंच जाएगी , तब यह कोड डिलीवरी ब्वॉय को देगे तभी गैस सिलेंडर मिल सकेगा। ये सिस्टम सिर्फ डोमेस्टिक सिलेंडर पर ही लागू होगा, कमर्शियल सिलेंडर पर नही है । अगर सिस्टम में कोई पुराना मोबाइल नंबर दर्ज है तो जो इस वक्त नंबर प्रयोग कर रहे हैं वह अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं। डिलीवरी ब्वॉय के पास ऐप होगा, उस ऐप के जरिए रियल टाइम अपना नंबर अपडेट करवा सकते हैं. इसके बाद तुरंत कोड जनरेट हो जाएगा. ये कोड दिखाकर अपने सिलेंडर की डिलीवरी ले लीजिए।

असुविधा से बचने के लिए आप पहले ही अपना मोबाइल नंबर और घर का पता अपडेट करा सकते हैं. ताकि डिलीवरी के समय कोई दिक्कत न आएं। हालांकि ये सिस्टम शुरुआत में 100 स्मार्ट सिटी में ही लागू होने जा रहा है ।

Previous article वर्ल्ड ट्रॉमा डे पर आयोजन किया  वॉकाथॉन
Next articleबेटियों पर बुरी नजर डाली तो दुर्गति तय : Chief Minister

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here