के के अकादमी का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव शुरू

0
87

लखनऊ । क्या कूड़े में फेंका जाने वाला प्लास्टिक पेट्रोल बना सकता। अपने घर को कैसे वायु-प्रदुषण मुक्त रख सकते हैं। क्या नदियां वाकई साफ़ हो सकती हैं। क्या गणित महज क्लास-रूम का विषय है या दैनिक जीवन का अंग। इन सभी और ऐसे अनेक प्रश्नों के उत्तर को संजोये हुए ही केके अकादमी विद्यालय, इंदिरा नगर, का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव शुरू हुआ.

Advertisement

जहाँ एक और पर्यावरण से जुड़ने की प्रेरणा देते हुए छात्रों ने विभिन्न प्रकार के प्रयोग अभिवावको के समक्ष प्रस्तुत किये वहीँ प्राइमरी के छात्रों ने पानी की बचत पर सन्देश दिया।
इस आयोजन की एक खास बात यह भी रही की लगभग सभी छात्रों ने इस में भाग किया। टीम वर्क के साथ साथ व्यक्तिगत प्रतिभा का भी प्रदर्शन अभिवावकों को पुरे आयोजन के साथ जुड़े रखा। अनेक कार्यक्रमों में अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया और पुरूस्कार भी प्राप्त किया। आयोजकों ने बताया की वार्षिक कार्यक्रम में यह प्रयास रहता हैं की बच्चो के माता पिता और अन्य परिवारीजन भी हिस्स्सा लें।

विद्यालय की प्रधानाचार्य लक्ष्मी कौल ने बताया की विद्यालय का वार्षिक उत्सव एक महत्वपूर्ण आयोजन है जिसमें छात्रों की प्रतिभा, उपलब्धियों और कड़ी मेहनत का सम्मान किया जाता है। यह दिन छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाता है, टीमवर्क को प्रोत्साहित करता है और पूरे विद्यालय समुदाय को एक साथ लाता है।

किचन से निकले वेस्ट से कैसे खाद बनायें। कौन कौन से पौधे घर में लगाने से प्रदुषण काम हो सकता। किस पौधे की क्या औषधीय गुण हैं। ऐसे बहुत से जवाब विद्यालय के बच्चो ने अपनी प्रस्तुतीकरण से अभिवावकों को दिए।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों से कई सवाल पूछे गए जिसका जवाब सूझबूझ से बच्चों ने दिया।

Previous articleबिहार में भाजपा जीत पर शिवाजी मार्ग पर बांटी मिठाई, जमकर हुई आतिशबाजी
Next articleनवजात शिशु की सही देखभाल जरूरी …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here