लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के यूरोलॉजी विभाग द्वारा किडनी स्टोन सर्जरी पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें परसुटोनियस नेफ्रोलिट्रॉमी में दिल्ली से आए विशेषज्ञ डाक्टरों से लाइव सर्जरी करके तकनीकी जानकारी दी। आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञ द्वारा पीसीएनएल विधि द्वारा किडनी स्टोन से पीड़ित तीन मरीजों की सर्जरी की गयी।
कार्यशाला में यूरोलॉजी विभाग के प्रो. विश्वजीत सिंह ने बताया कि दिल्ली के लॉइन्स किडनी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. एसके पॉल देश-विदेश के जाने-माने परसुटोनियस नेफ्रोलिट्रॉमी सर्जन हैं। उन्होंने बताया कि किडनी स्टोन की अत्याधुनिक सर्जरी में विशेष तकनीकी जानकारी रखने वाले डॉ. पॉल ने मिनी-पीसीएनएल तकनीक की बारीकियां डाक्टरों को सिंखाई, जिसमें तीन मरीजों के किडनी स्टोन की सर्जरी नयी तकनीक से विभाग में की गई। सर्जरी में उन्होंने नयी विधि द्वारा किडनी स्टोन को निकाला जा सकता है।
इसकी जानकारी लाइव सर्जरी करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस नयी तकनीक से किडनी से स्टोन आसानी से निकल जाता है आैर मरीज को कोई खास परेशानी नही होती है। डॉ. सिंह ने बताया कि कार्यशाला में केजीएमयू के साथ ही एसजीपीजीआइ व लोहिया इंस्टीट्यूट के यूरोलॉजी विशेषज्ञों के साथ ही कई निजी प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों के यूरोलॉजी विशेषज्ञों ने भाग लिया।