चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने किया माइक्रोकॉन-2023 का उद्धाटन
लखनऊ। चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा है कि कोविड को हराने में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। कोविड तो अब नहीं है, लेकिन इस समय डेंगू का जोर है। इसलिए इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री बृहस्पतिवार को अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कंवेंशन सेंटर में आयोजित माइक्रोकॉन-2023 के उद्धाटन समारोह में सम्बोधित कर रहे थे।
चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि डेंगू की वैक्सीन के प्रयोग में होने वाली व उसके निदान के प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोशिश होनी चाहिए सबसे पहले इसका उपयोग भारत में शुरू हो जाए। कोरोना वैक्सीन भी सबसे पहले भारत में तैयार हुई थी।
कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की कांफ्रेंस का आयोजन महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
कार्यक्रम की आयोजन अध्यक्ष प्रो. अमिता जैन, आयोजन सचिव प्रो. विमला वेंकटेश, सह आयोजन सचिव डॉ. शीतल वर्मा के साथ ही इस मौके पर प्रो. राजकुमार कल्याण और प्रो. प्रशांत गुप्ता के अलावा वरिष्ठ डाक्टर मौजूद थे।