Kgmu: These expert doctors said goodbye

0
628
Beautiful young doctor standing with hands folded and assistant doctors in background

kgmu

Advertisement

लखनऊ। केजीएमयू से वरिष्ठ विशेषज्ञ डाक्टरों का अलविदा करने का क्रम थम नहीं रहा है। केजीएमयू से जल्द ही यूरोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डॉ राहुल जनक सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा कुछ अर्सा पहले सीटीवीएस से डॉ विजयंत देवराज के साथ ही न्यूरो सर्जरी से डॉ सुनील कुमार इस्तीफा देने के बाद विभागों में मरीज का इलाज प्रभावित हो चुका हैं। यहीं नही एंडोक्राइनोलॉजिस्ट विभाग प्रमुख डॉ. मधुकर मित्तल तथा नेफ्रोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ संत कुमार पांडे के इस्तीफा देने के बाद इन दोनों विभाग पर ताला लग चुका हैं। केजीएमयू प्रशासन अभी तक इन दोनों विभागों में विशेषज्ञ डाक्टर की तैनाती नहीं कर पाया है। अगर सूत्रों की माने तो कई विशेषज्ञ डाक्टर जल्द ही केजीएमयू छोड़ने की तैयारी कर रहे है।

Previous articleकेजीएमयू से एक और विशेषज्ञ डॉक्टर अलविदा
Next articleकेजीएमयू इस डॉक्टर पर CBI का कसा शिकंजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here