kgmu : ऑर्थोपेडिक सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में सर्जरी शुरू, OPD कल से

0
119

मुख्यमंत्री योगी ने 14 जुलाई को किया था उद्घाटन

Advertisement

लखनऊ । किं ग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ऑर्थोपेडिक सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में शुक्रवार से ऑपरेशन थिएटर (ओटी) का संचालन औपचारिक रूप से शुरू हो गया। विशेष बात यह रही कि पहले ही दिन बारह जटिल आर्थो सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न की गयी। इन सर्जरी में जोड़ प्रत्यारोपण, स्पोर्ट्स इंजरी की मरम्मत और ट्रॉमा सर्जरी जैसी जटिल प्रक्रियाएं शामिल थीं।

सभी ऑपरेशन कक्षों का निरीक्षण निश्चेतना विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. मोनिका कोहली ने किया आैर प्रो. विनीता सिंह एवं डॉ नीलकमल ने ऑपरेशनों को सफल रूप से कराने में सहयोग दिया।
बताते चले कि अत्याधुनिक ऑर्थोपेडिक ब्लॉक का उद्घाटन 14 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया था। यह संस्थान की चिकित्सा सेवाओं में एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।

ऑर्थोपेडिक्स विभाग प्रमुख प्रो. आशीष कुमार ने बताया कि यह ओटी यूनिट पूरी तरह अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है, जिससे मरीजों को न केवल सटीक और सुरक्षित सर्जरी मिलेगी, बल्कि उनकी रिकवरी भी तेजी से होगी। इस ब्लॉक के चिकित्सा अधीक्षक एवं वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन प्रो. कुमार शांतनु ने बताया कि मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन होना हमारे लिए गर्व की बात है। यह ब्लॉक उच्च गुणवत्ता वाली सेवाओं की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ओपीडी सेवाएं कल से शुरू होंगी, जिसमें ट्रॉमा, जोड़ प्रत्यारोपण, स्पाइन, स्पोर्ट्स इंजरी और बच्चों की हड्डी से जुड़ी बीमारियों (पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक्स) शामिल है।

इसके अलावा मरीजों को ब्लड, एक्सरे, सीटी, अल्ट्रासाउंड की जांचे एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही यह सारी सुविधाएं समस्त प्रकार के डिजिटल पेमेंट तकनीक से लैस हैं। इन-हाउस हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड काउंटर मरीजों की सुविधा के लिए संस्थान के भीतर ही स्थापित किया गया है, जिससे उन्हें दवाओं के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

Previous articleHpV : महिलाओं के साथ पुरुषों व इनमें तेजी रहा है फैल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here