हाई वोल्टेज साउंड के बीच डाक्टर्स ने रैम्प में बिखेरा जलवा
लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय रैप्सोडी -2022 का समापन शनिवार को हाई वोल्टेज साउंड के बीच थिरकते मेडिकोज व डाक्टर्स, रैम्प पर अपना जलवा बिखरते मेडिकोज के बीच मिस रैप्सोडी व मिस्टर रैप्सोडी का चयन के साथ हो गया। मिस रैप्सोडी प्रगति झा सिर सजा व मिस्टर रैप्सोडी का खिताब राघवेंद्र शुक्ला बने।
आखिरी दिन सरदार पटेल ग्राउंड पर सुबह से ही मेडिकोज ने जमकर धमाल मचा रहे थे। फैशन शो रैम्प वॉक में 120 ने भाग लिया। इनमें मेडिकोज के अलावा रेजीडेंट, डाक्टर्स भी अपनी जलवा दिखाने मंच पर उतरे। हर कोई अपनी अदा से जजों को आकर्षित करने की कोशिश में था। डाक्टर्स में रैम्प वॉक पर डा. क्षितिज श्रीवास्तव, डा. ए पी टिक्कू, डा. आर के दीक्षित, डा. शैली अवस्थी, डा. दीवान व डा. सरिता के स्टाइल पर जम कर तालियां बजी। सोलो सिगिंग में पिया तोसे नैना लागे रे…।
नर्सिंग के स्टूडेंट ने कव्वाली प्रस्तुत करके मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा फैशन शो में मिस्टर रैप्सोडी व मिस रैप्सोडी के चयन में जजों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा। कुछ देर में घोषित होने वाला रिजल्ट घंटो बाद घोषित किया गया।
इस मौके पर दोस्ती पर आधारित डॉक्टयूमेंट्री अनाम का प्रदर्शन किया गया। 21 हजार रूपए का पुरस्कार भी प्रदान किया गया। साथ ही फ्रेशर्स स्टूडेंट्स द्वारा प्रस्तुत मग्गा डांस ने सभी को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम के आयोजक वर्ष 2019 के बैच ने भी शानदार डांस प्रस्तुति दी ।