kgmu: ट्रामा सेंटर में रेजीडेण्ट डाक्टरों ने नर्सिंग ऑफिसर को पीटा, जांच शुरू

0
56

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर की ऑथो आपरेशन थियेटर में जूनियर रेजिडेंट डाक्टरों ने थोड़ी सी कहासुनी होने पर नर्सिंग ऑफिसर शुभम को जमकर पीट दिया। जमकर चले लात घूसों पिटाई से नर्सिंग ऑफिसर घायल हो गया। चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनकर अन्य कर्मचारी व नर्सिंग अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बीच- बचाव कर नर्सिंग आफिसर को छुड़ाया।

Advertisement

इसके बाद ओटी के बाहर नर्सिंग ऑफिसर एकत्र होने लगे। कामकाज ठप करने की चेतावनी देते हुए नर्सिंग ऑफिसरों ने हंगामा मचा दिया। वहां पर अफरा-तफरी मच गयी। मौके पर पहुंचे केजीएमयू के जिम्मेदार अधिकारियों ने नर्सिंग आफिसरों को शांत कराया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। नर्सिंग आफिसर से मारपीट की चौक कोतवाली में तहरीर दे दी है।
ट्रॉमा सेंटर की ऑर्थो ओटी में नर्सिंग ऑफिसर शुभम शनिवार को नाइट शिफ्ट की ड्यूटी कर रहा था।

शुभम का आरोप है कि ओटी में शराब के नशे में मेडिकल स्टूडेंट्स (जेआर वन और टू) ड्यूटी कर रहे थे। मामूली बात पर जूनियर रेजिडेंटों ने गाली गालौज शुरू कर दिया। जब कि गाली गलौज का विरोध किया, तो शुभम ने विरोध कि या तो मारपीट करने लगे आैर सभी ने मिल कर लात घूसों से पिटाई शुरू कर दी। शुभम पर जानलेवा हमला करते हुए घायल कर दिया। ओटी से आ रही शोर शराबा, चीख पुकार सुनकर ओटी में अन्य दूसरे कर्मचारी आदि एकत्र होने लगे। सभी पिट रहे नर्सिंग आफिसर शुभभ को किसी तरह से वहां से निकाल कर बचाया।

नर्सिंग आफिसरों के आक्रोश को देखते हुए देर रात ही शुभम का मेडिकल कराया गया। शुभम की ओर से जूनियर रेजिडेंटों के खिलाफ केजीएमयू परिसर में बनी पुलिस चौकी में तहरीर दी गई है। उधर, नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई की बात सुनकर दूसरे साथी रविवार सुबह इमजरेंसी कॉम्प्लेक्स एवं ट्रॉमा सेंटर प्रशासनिक कार्यालय पहुंचे। हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया आैर कामकाज ठप करने की चेतावनी दी। यह बात सुनकर तुरंत ही केजीएमयू के सीएमएस, पीआरओ मौके पर पहुंचे। नर्सिंग ऑफिसरों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया। इसके बाद सभी ड्यूटी पर वापस चले गए।

शुभम के मुताबिक ओटी में ही कुछ काम को लेकर जूनियर रेजिडेंटों से उसकी तीखी बहस हो गई थी। इसी बात से रेजिडेंट नाराज थे। शनिवार देर रात शुभम को अकेला पाकर नशे में धुत जूनियर रेजिडेंटों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी।
केजीएमयू प्रवक्ता डा. के के सिंह का कहना है कि ट्रॉमा की ऑर्थो ओटी में जूनियर रेजिडेंटों द्वारा नर्सिंग ऑफिसर को पीटने का मामला सामने आया है।

सीएमएस ने मौके पर पहुंचकर नर्सिंग ऑफिसरों को कामकाज ठप करने से रोका। जल्दी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सीएमएस ने नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की गई है। उसी रिपोर्ट में जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleकैंसर के जानलेवा दर्द से इस मशीन से 20 मिनट में मुक्ति
Next articleलोहिया संस्थान निदेशक डॉ. सीएम सिंह को एमएस स्वामीनाथन ओरेशन अवार्ड से सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here