लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात करके ज्ञापन दिया। इससे पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन से मुलाकात करके भी अपनी समस्याओं की जानकारी दी। रेजीडेंट डाक्टर्स ज्ञापन में तीन सूत्री मांगे प्रमुखता से है, जिसमें ड्यूटी के दौरान डाक्टरों से मारपीट में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू कराना है।
बताते चले कि केजीएमयू में लगातार तीमारदारों द्वारा जूनियर डाक्टरों की पिटाई व अभद्रता की घटनाएं घटित हो रही है। कुछ दिन पहले दो तीमारदारों द्वारा दो जूनियर डाक्टरों की पिटाई के बाद मामला गरम हो गया था।
रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन ने आंदोलन शुरू कर दिया था। कल केजीएमयू के गेट पर धरने के बाद रेजीडेंट डाक्टरों को केजीएमयू ने वार्ता करके समस्या का निदान कराने का आश्वासन दिया था। आज सुबह का एक प्रतिनिधि मंडल ने आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री से मुलाकात करके अपनी समस्या बतायी थी। आज शाम को केजीएमयू में मुख्यमंत्री के आगमन पर रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौपा। एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को जल्द ही नियमानुसार पूरा करने का आश्वासन दिया है।
एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि ज्ञापन में प्रमुख रूप से सातवें वेतन आयोग के मुताबिक वेतन दिये जाने तथा पीजीआई के समकक्ष वेतन दिये जाने की मांग की है। इसके साथ प्रमुखता से मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग भी की है।