लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन मरीजों को दिक्कतों से बचाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रहा है। इसके तहत अब छुट्यिों में ओपीडी बंद होने पर पहले से पंजीकरण कराये मरीजों के मोबाइल नम्बर पर ओपीडी बंद की सूचना पहुंच जाएगी। यह सूचना हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में जाएगी। इससे मरीजों को परेशानियों से बचाने में सहायता मिल सकेगी।
केजीएमयू के आंकड़ों के अनुसार लगभग सात से आठ हजार मरीज ओपीडी में पहंुच रहे हैं। यहां सबसे ज्यादा मरीज गोरखपुर, जौनपुर, बस्ती, गाजीपुर, गोंडा, बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली, बिहार, बहराइच व नेपाल आदि से मरीज आते हैं। रविवार के अलावा तीज त्योहार व जयंती आदि के मौके पर अवकाश पर होता है। इसकी सूचना मरीज व उनके तीमारदारों को नहीं होती है। ऐसे में वे अवकाश के दिन अस्पताल आ जाते हैं। इसमें दूरदराज से आने वाले मरीजों को परेशान झेलनी पड़ रही हैं। ओपीडी में आने वाले मरीजों को रात गुजारनी पड़ती है।
प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि कई बार मरीजों को ओपीडी बंद होने की जानकारी नहीं मिल पाती है। ऐसे में वे सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर पहुंचते हैं। यहां आकर पता चलता है कि ओपीडी बंद है। मरीजों को इस दिक्कत से बचाने के लिए एसएमएस सेवा शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों ने ऑनलाइन या आभा ऐप के माध्यम से ओपीडी पंजीकरण कराया है।
पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओपीडी बंद होने की सूचना एसएमएस से भेजी जाएगी। इसके लिए केजीएमयू की आईटी सेल की मदद ली जा रहा है। उम्मीद है कि एक महीने में यह सुविधा शुरू होने की उम्मीद है।












