लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने मनमाने तरीके से वेतन काटे जाने का विरोध करते हुए बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया।
कर्मचारियों ने काम काज ठप करके पूरे परिसर में जुलूस निकाल करके नारेबाजी की कर्मचारियों ने ओपीडी पहुंचकर ओपीडी के कामकाज को भी ठप करा दिया। कर्मचारियों का कहना है कि पहले एक महीने का वेतन दिए जाने का आश्वासन दिया गया था। अब 26 दिन का वेतन दिया जा रहा है 4 दिन रविवार का वेतन काट लिया जाता है। यही नहीं कोई सरकारी छुट्टी पड़ती है तो भी उनका वेतन काट लिया जाता है। वह लोग तो हमेशा काम करने के लिए तैयार रहते हैं। बताते चले कुछ समय पहले केजीएमयू प्रशासन ने उन्हें 1 महीने का वेतन देने का आश्वासन दिया था।
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का कहना है कि एजेंसी की भी इसमें मिली भगत रहती है। कोई मांगे पूरी न होने पर बुधवार को आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा। सभी ने अपने-अपने विभागों में काम को तप करके पूरे प्रदेश परिसर में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। केजीएमयू प्रशासन उनको समझाने की कोशिश, लेकिन एक न चली।
Kgmu
ओपीडी में काम ठप होने से अफरातफरी मच गयी। डॉक्टर को दिखाने के लिए मरीज तीमारदार परेशान हो गए । केजीएमयू प्रशासन का कहना है कुछ देर में ओपीडी का काम सामान्य रूप चलने लगा था। ।जबकि विभागों में बाबू लैब टेक्नीशियन आदि का काम का बंद चल रहा था।












