Kgmu: आउटसोर्सिंग कर्मियों का मनमाने तरीके से वेतन काटने पर काम ठप कर प्रदर्शन

0
1431

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने मनमाने तरीके से वेतन काटे जाने का विरोध करते हुए बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया।

Advertisement

कर्मचारियों ने काम काज ठप करके पूरे परिसर में जुलूस निकाल करके नारेबाजी की कर्मचारियों ने ओपीडी पहुंचकर ओपीडी के कामकाज को भी ठप करा दिया। कर्मचारियों का कहना है कि पहले एक महीने का वेतन दिए जाने का आश्वासन दिया गया था। अब 26 दिन का वेतन दिया जा रहा है 4 दिन रविवार का वेतन काट लिया जाता है। यही नहीं कोई सरकारी छुट्टी पड़ती है तो भी उनका वेतन काट लिया जाता है। वह लोग तो हमेशा काम करने के लिए तैयार रहते हैं। बताते चले कुछ समय पहले केजीएमयू प्रशासन ने उन्हें 1 महीने का वेतन देने का आश्वासन दिया था।

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का कहना है कि एजेंसी की भी इसमें मिली भगत रहती है। कोई मांगे पूरी न होने पर बुधवार को आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा। सभी ने अपने-अपने विभागों में काम को तप करके पूरे प्रदेश परिसर में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। केजीएमयू प्रशासन उनको समझाने की कोशिश, लेकिन एक न चली।

Kgmu

ओपीडी में काम ठप होने से अफरातफरी मच गयी। डॉक्टर को दिखाने के लिए मरीज तीमारदार परेशान हो गए । केजीएमयू प्रशासन का कहना है कुछ देर में ओपीडी का काम सामान्य रूप चलने लगा था। ।जबकि विभागों में बाबू लैब टेक्नीशियन आदि का काम का बंद चल रहा था।

Previous articleलोहिया संस्थान :ICU स्टाफ की चूक से कही गलत ब्लड मरीज को चढ़ जाता तो…
Next articleडिप्टी सीएम पहुंचे PGI, अग्नि कांड के घटना-स्थल पहुंच ली जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here