लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी को श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ब्राउन हाल में किया गया। इस सभा में केजीएमयू के प्रशासनिक अधिकारियों, डाक्टरों के साथ कर्मचारियों ने भी भावभीनी श्रंद्धाजलि अर्पित की। उधर पीजीआई मेंश्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया। यहां पर कार्यवाहक निदेशक डा. राजन सक्सेना के नेतृत्व में अन्य डाक्टरों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी को श्रंद्धाजलि अर्पित की।
केजीएमयू के ब्रााउन हाल में आयोजित श्रंद्धाजलि सभा में स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर डाक्टरों व अधिकारियों ने पुष्प अर्पित किये। यहां पर पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डा. सूर्यकांत ने कहा कि अटल जी राजनीतिक,साहित्य के अलावा पूरे विश्व में उनकी प्रतिभा के लोग कायल थे। उनका लखनऊ से अटूट नाता था। उनके आदर्श पर युवा को चलना चाहिए।
इसके अलावा साइटिफिक कवेंशन सेंटर का नाम बदल कर जनवरी 2018 में बदल कर अटल बिहारी बाजपेयी साइटिफिक कवेंशन सेंटर रख दिया गया। इसकी घोषणा भी की गयी थी। अब वहां पर इस नाम को बोर्ड भी लगा दिया गया है। कवेंशन सेंटर के निर्माण स्वीकृति स्व. अटल बिहारी बाजपेयी ने ही दी थी। इसके बाद ही इसका निर्माण हो पाया था।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.