केजीएमयू में मंत्री ने इलाज में लापरवाही पर जतायी नाराजगी

0
859

लखनऊ। बहुखंडीय आवास के पास रैन बसेरा में सो रहे गरीबों पर कार से चढ़ाने की घटना में चार घायलों को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। इन घायलों को देखने परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री रविदास मेहरोत्रा पहुंचे। यहां पर घायलों के इलाज में बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी प्रकट की। डाक्टरों से जानकारी तलब की तो डाक्टरों ने उल्टे उनके साथ आयी भीड़ को ही बाहर निकल जाने का निर्देश दे दिया।

Advertisement

भीड़ को बाहर करने का फरमान जारी कर दिया –

रैन बसेरा में बुरी तरह घायल बुधई के सिर में चोट लगी। हसन , गुलाम हुसैन,अख्तर को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। यह सभी बहराइच के रहने वाले है। इन सभी घायलों को देखने के लिए रविदास मेहरोत्रा पहुंचे। यहंा पर सेंटर में बुधई के सिर में चोट लगी होने के बाद भी इलाज शुरू नहीं किया गया था। यहां पर वह स्ट्रेचर पर लेटा हुआ था। मंत्री ने नाराजगी के बाद ही उसे आपरेशन में ले जाने की तैयारी शुरू की गयी। इस पर वहां पर मौजूद फोटोग्राफरों ने फोटो मरीजों की खींचनी शुरू कर दी। इसके अलावा अन्य मरीजों की लापरवाही से बौखलाये डाक्टरों ने तत्काल भीड़ को बाहर करने का फरमान जारी कर दिया।

मरीजों के इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है –

इस पर नाराज मंत्री तत्काल डाक्टरों को इलाज के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया आैर वहां से चल दिये। इस बारे में चिकित्सा अधीक्षक डा. विजय कुमार का कहना है कि मंत्री जी के साथ भीड़ होने के कारण मरीजों को दिक्कत हो रही थी।इस लिए बाहर जाने के लिए कहा गया। इसके अलावा मरीजों के इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है।

Previous articleस्टेम सेल का प्रयोग प्लास्टिक सर्जरी में लाएगा नया दौर
Next articleबनियान में ट्रॉसमिशन डिवाईस लगा कर कराते थे नकल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here